Breaking News

हमलावरों ने हाथ-पांव चकनाचूर कर दिए, खुले घूम रहे हैं आरोपी

श्रीगंगानगर। भांभू कॉलोनी में एक सप्ताह पूर्व आधी रात को एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उसके हाथ-पांव बुरी तरह से तोड़ दिए। इसके बावजूद पुलिस ने आज तक एक भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया। घायल युवक अभी भी निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
कोतवाली पुलिस थाना के एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि हमले में 18 वर्षीय जसकरण ङ्क्षसह मजबी पुत्र कुलविन्द्र ङ्क्षसह 16 फरवरी की रात को अपने दोस्त प्रदीप के साथ बाइक पर सवार होकर मैरिज पैलेस से अपने घर वार्ड नम्बर 20, हरदीप सिंह कॉलोनी जा रहा था। भांभू कॉलोनी में गली नम्बर 4 के निकट हिस्ट्रीशीटर गब्बर, बबलू धोबी, प्रवीण उर्फ पेटली, मोनी, राजू उर्फ इरफान सहित 15-20 युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
हमले में जसकरण ङ्क्षसह की दोनों टांगों व एक हाथ को चकनाचूर कर दिया गया। उसके मोटरसाइकिल को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। बाइक से पेट्रोल निकाल कर जसकरण सिंह को आग लगाने का प्रयास भी किया।
एएसआई ने बताया कि जसकरण सिंह के पर्चा बयान पर हत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन जांच के दौरान धारा 3 एससीएसटी जोड़ देने पर प्रकरण की जांच सीओ एससीएसटी सैल को सौंप दी गई है।
गौरतलब है कि इस घटना को एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इससे परिजनों में रोष व्याप्त है।


No comments