Breaking News

घाटी में फिर बड़े हमले की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद

श्रीनगर। पुलवामा में आत्मघाती हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) घाटी में बहुत बड़ा फिदायीन हमला करने की योजना बना रहा है। टाइम्स ऑफ  इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार खुफिया एजेंसी को 16-17  फरवरी के बीच पाकिस्तान के जेईएम नेतृत्व और आतंकवादियों के बीच हुई खुफिया बातचीत मिली है। इसमें यह खुलासा हुआ है।
इंटरसेप्ट के अनुसार जैश के आतंकी भारतीय सुरक्षाबलों पर एक और आत्माघाती हमला करने की फिराक में हैं। बुधवार को एक उच्च खुफिया अधिकारी ने कहा कि उन्हें विभिन्न सैन्यवास (क्वार्टर्स) से मिले इनपुट यह दिखाते हैं कि एक बहुत बड़ा हमला जम्मू-कश्मीर में या उससे बाहर हो सकता है।
इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार जेईएम स्क्वैड के 21 सदस्य, जिसमें तीन आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं, पिछले साल दिसंबर में घाटी के अंदर घुसपैठ कर चुके हैं। वह तीन धमाके करने के लिए घाटी आए हैं जिसमें दो को घाटी के बाहर अंजाम दिया जाना है। एजेंसी को मिले इंटरसेप्ट्स के अनुसार जेईएम पुलवामा आत्मघाती हमले की तैयारियों का एक वीडियो रिलीज करने वाला है।
‘मोदी की रैली में दो किलो आरडीएक्स से उड़ाना है मंच’
कानपुर। दिल्ली-कानपुर रूट पर कानपुर से पहले 30 किलोमीटर पर 27 फरवरी को एक पुलिया को ब्लास्ट कर उड़ाना है। डेढ़ किलो आरडीएक्स विस्फोट कर कानपुर-दिल्ली शताब्दी को निशाना बनाना है। आनंद विहार बस अड्डे पर एक दिन पहले विस्फोटक दे दिया जाएगा। कालिंदी एक्सप्रेस की जिस बोगी में धमाका हुआ है, उसी में मिले प्लास्टिक बैग से बरामद पत्र में यह धमकी भरी बातें लिखी गई हैं। पत्र के सबसे ऊपर पैगाम और दाहिने कोने में 786 लिखा है। उसके नीचे जैश-ए-मोहम्मद एजेंट लिखा है।
पत्र की शुरुआत में लिखा गया है कि मीटिंग कर इस बारे में सभी को अवगत कराया जा चुका है। दूसरे बिंदु में लिखा है मोदी के मंच को बम से उड़ाना है। इसके लिए दो किलो आरडीएक्स मंच पर लगाई जानी वाली लकड़ी की बल्लियों में भरा जाएगा। इस काम के लिए दो से तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि जो पत्र मिला है, उसकी जांच एटीएस कर रही है। पत्र के जरिए दी गई धमकियों को गंभीरता से लिया गया है।
मुशर्रफ ने माना पुलवामा हमले में जैश का हाथ
पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने इस बात को स्वीकार किया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हाथ है।  बुधवार को एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मुशर्रफ ने हमले पर दुख व्यक्त किया और इसकी निंदा की। मुशर्रफ ने कहा, ‘यह भयानक है। हमें खेद है और हम इसकी निंदा करते हैं।
मेरी इससे कोई सहानुभूति नहीं है। मुझपर जैश ने हमला किया था। मुझे नहीं लगता कि इमरान खान को जैश के साथ कोई सहानुभूति होगी। हालांकि मुशर्रफ ने दृढ़ता से कहा कि हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं थी।’



No comments