स्वाइन फ्लू रोगियों का फॉलोअप
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र के स्वाइन फ्लू रोगियों का फॉलोअप किया जा रहा है। मंगलवार की भांति बुधवार को भी विभागीय अधिकारियों ने स्वाइन फ्लू रोगियों का फॉलोअप किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया कि जिला मुख्यालय पर के जिन रोगियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव मिली थी, उनका विभाग की ओर से फॉलोअप किया जा रहा है। इस दौरान रोगियों की मौजूदा स्थिति और उपचार प्रक्रिया की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से शुरु हुआ स्वाइन फ्लू रोगियों का फॉलोअप कार्यक्रम बुधवार को भी जारी रहा। दोपहर तक जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में विभाग की टीम ने घर-घर जाकर रोगियों की जानकारी जुटाई। टीम में उनके अलावा डॉ. बजरंग, डॉ. राजेश जोहर, संदीप यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments