Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचितों को मिले लाभ

- वीडियो काँफ्रेंस के जरिए अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित लोगों को लाभ देने के निर्देश आज वीडियो काँफ्रेंस के जरिए अधिकारियों ने जारी किए हैं। कलेक्ट्रेट में आयोजित काँफ्रेंस में जिला परिषद सीईओ अजीतसिंह राजावत, नरेगा एक्सईएन प्रेम अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे। उच्चाधिकारियों ने कहा कि श्रीगंगागनर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह शीघ्रता से पूरा होना चाहिए। जो पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित रह गए हैं, उनका अनुमोदन 22 फरवरी को ग्राम पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में करवाया जाए। एक भी व्यक्ति इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा किया जाए। इसके अलावा अब तक हुए कार्यों और आवास सम्बंधित जानकारी ली गई।


No comments