Breaking News

जहरीली शराब कांड मामले में और एक आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब कांड मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक और आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया. जहरीली शराब से हुई मौत मामले में उत्तराखंड और यूपी पुलिस ने  संयुक्त रूप से अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी अभी भी फरार है. वहीं पुलिस ने मौके से 3 केमिकल के ड्रम भी बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी पिछले दो साल से केमिकल युक्त शराब बना रहा था. जानकारी के अनुसार यह केमिकल मुख्य रूप से फर्म कंपनियों में प्रयोग किया जाता है. इस केमिकल के ड्रम पर 'आइसो एल्कोहलÓ लिखा हुआ है. फिलहाल तीनों ड्रम को जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस बारे में हरिद्वार के एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने कहा कि अर्जुन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि पुलिस को  शराब बनाने का एक नया तरीका का पता चला है. यह शराब केमिकल से बनाया जाता है.

No comments