कृषि जिंसों की खरीद कच्ची आढत की दुकानों की मार्फत करने का ज्ञापन सौंपा
केसरीसिंहपुर (एसबीटी)। व्यापार मंडल व कच्ची आढत एसोसिएशन के सभी व्यापारियों ने उप तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार अमर सिंह भनखड को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह मांग रखी कि सभी जिंसों की खरीद कच्ची आढत दुकानदारों के मार्फत होनी चाहिए और उसका कमीशन का लाभ दुकानदारों को मिलना चाहिए।
इसके अलावा व्यापारियों ई-रजिस्ट्रेशन पद्धति खत्म कर व्यवस्था को सरल बनाने की मांग भी की। ज्ञापन सौंपने वालों में कच्ची आढ़त एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवेश छोड़ा, व्यापार मंडल संरक्षक सुरेंद्र नारंग, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नरेश बजाज, चिमनलाल धूडिय़ा, संजय मित्तल, सह- सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम अवतार गोयल, अशोक चुघ, जगमोहन सिंह, ओंकार सिंह, गुलाबचंद, जिला उपाध्यक्ष राजेश गर्ग, जसविंदर खोसा, मुकंद लाल, प्रवेश कुमार मौजूद थे।
इसके अलावा व्यापारियों ई-रजिस्ट्रेशन पद्धति खत्म कर व्यवस्था को सरल बनाने की मांग भी की। ज्ञापन सौंपने वालों में कच्ची आढ़त एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवेश छोड़ा, व्यापार मंडल संरक्षक सुरेंद्र नारंग, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नरेश बजाज, चिमनलाल धूडिय़ा, संजय मित्तल, सह- सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम अवतार गोयल, अशोक चुघ, जगमोहन सिंह, ओंकार सिंह, गुलाबचंद, जिला उपाध्यक्ष राजेश गर्ग, जसविंदर खोसा, मुकंद लाल, प्रवेश कुमार मौजूद थे।

No comments