श्रीकरणपुर (एसबीटी)। रेलवे फाटक के आसपास के दुकानदार आसपास कोई कचरापात्र नहीं होने के कारण परेशान हैं। कुछ समय पूर्व रेलवे फाटक के पास स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरापात्र व स्टैंड लगाये गए थे लेकिन पिछले काफी समय से स्टैंड से कचरापात्र गायब होने के कारण कचरे को दुकानदार इधर उधर फेंक रहे हंै।
No comments