Breaking News

कचरा पात्र नहीं होने से दुकानदार परेशान

श्रीकरणपुर (एसबीटी)। रेलवे फाटक के आसपास के दुकानदार आसपास कोई कचरापात्र  नहीं होने के कारण परेशान हैं। कुछ समय पूर्व रेलवे फाटक के पास स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरापात्र व स्टैंड लगाये गए थे लेकिन पिछले काफी समय से स्टैंड से कचरापात्र गायब होने के कारण कचरे को दुकानदार इधर उधर फेंक रहे हंै।

No comments