सफाई कर्मियों को विशेष सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग
श्रीगंगानगर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस तथा आदि धर्म समाज ‘आधस’ ने जिला कलक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर सीवरेज में मरने वालों पर अंकुश लगाने तथा सफाई कामगार समाज को अलग से प्रतिनिधित्व देने की माँग की गई है।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के महामंत्री बंटी वाल्मीकि तथा आदि धर्म समाज के प्रचारक विजय द्राविड़ ने बताया कि पूरे देशभर में आये दिन सीवरेज के अन्दर सफाई करते समय सफाई सैनिक ों की आए दिन दम घुटने से मृत्यु होती रहती है। केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार सफाई सैनिकों को विशेष सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाये जाते हैं, जिससे सीवर में सफाई कर्मचारी की मौत हो जाती है। इस सम्बन्ध में आदि धर्म समाज ‘आधस’ भारत के प्रमुख दर्शन रतन रावण के नेतृत्व में दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर सोमवार को प्रदर्शन करेंगे।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के महामंत्री बंटी वाल्मीकि तथा आदि धर्म समाज के प्रचारक विजय द्राविड़ ने बताया कि पूरे देशभर में आये दिन सीवरेज के अन्दर सफाई करते समय सफाई सैनिक ों की आए दिन दम घुटने से मृत्यु होती रहती है। केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार सफाई सैनिकों को विशेष सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाये जाते हैं, जिससे सीवर में सफाई कर्मचारी की मौत हो जाती है। इस सम्बन्ध में आदि धर्म समाज ‘आधस’ भारत के प्रमुख दर्शन रतन रावण के नेतृत्व में दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर सोमवार को प्रदर्शन करेंगे।

No comments