Breaking News

शहीदों की शांति के लिए यज्ञ जारी

श्रीगंगानगर। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने, सरहद पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने तथा घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना के साथ एच ब्लॉक स्थित श्रीगुरुनानक कृष्णा मन्दिर एच ब्लॉक समिति की ओर से गुरुवार को तीसरे दिन भी यज्ञ जारी रहा। अध्यक्ष मनजीत सिंह मण्ड ने बताया कि यज्ञ में मुख्य यजमान समाजसेवी शिव स्वामी तथा पावन धाम मन्दिर के प्रवीण मित्तल थे। राजकीय विद्यालय नंबर चार  के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। छात्र इरफान खान व ओम ने देशभक्ति गीतों से शहीदों को नमन किया।  यह यज्ञ कार्यक्रम हनुमान मन्दिर के पंडित के.सी. शुक्ला तथा श्रीगुरुनानक कृष्णा मन्दिर के पंडित रमेश झा के सान्निध्य में चल रहा है।

No comments