2 को निकलेगी भोले की बारात
श्रीगंगानगर। महाशिवरात्रि पर्व पर शिवलंगर समिति की और से 2 मार्च शनिवार को शिव भोले की बारात निकाली जाएगी। इस दिन दोपहर 1 बजे भूतनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना होगी। इसके तुरंत बाद शिव भोले की बारात निकाली जाएगी। शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई बारात सायंकाल शिवलंगर समिति पहुंचेगी। जहां समिति के अध्यक्ष अमरनाथ ‘शप्पु’ की अगुवाई में बरात का स्वागत होगा। बारात में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां सजाई जाएगी। महाशिवरात्रि पर चार मार्च को सवेरे चार बजे पूजा अर्चना के बाद समिति के बाहर फल, मेवा मिश्री आदि का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

No comments