Breaking News

राजस्थानी को मान्यता के लिए प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

श्रीगंगानगर। विश्व मातृभाषा दिवस पर गुरुवार को मायड़ भाषा छात्र मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश गोदारा एवं मारवाड़ी युवा मंच मायड़ भाषा संघर्ष समिति के राष्ट्रीय सह संयोजक एडवोकेट पूर्णराम घोड़ेला के नेतृत्व में युवाओं ने जिला कलक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर राजस्थानी को मान्यता दिलाने की मांग की है।  ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थानी अपनी भाषा को संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल करवाने की मांग को लेकर वर्षों से संघर्षरत हैं। राजस्थान विधानसभा में प्रस्ताव पारित हुए दस वर्ष बीत चुके हैं। जिला कलक्टर की गैर मौजूदगी में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ने ज्ञापन लिया। इस मौके पर घोड़ेला व गोदारा के साथ रजत राठौड़, राधेश्याम आदि अनेक कार्यकर्ता थे।

No comments