करंट से गाय की मौत
अनूपगढ़। ग्राम पंचायत बांडा गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट से एक गाय की मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। आक्रोशित ग्रामिणों की और से विद्युत विभाग के सहायक अभियंता व उपखण्ड अधिकारी को पिछले कई महीनों से गांव की एक गली में लगे खम्बे से करंट की शिकायत की गई है। ग्रामीण इन्द्राज ने बताया कि गौरव पथ निर्माण के समय इसी खम्बे से करंट के कारण एक मजदूर की बेटी भी घायल हो गई थी। तब ग्रामवासियों की और से विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन विद्युत अधिकारियों ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया। आज इसी खम्बे में करंट से गाय की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने खम्बे के नीचे लगी डीपी को ऊपर करने और तारें सही करने की मांग की है।

No comments