Breaking News

तिलकब्रिज के लिए कल रवाना होगी ट्रेन

श्रीगंगानगर। तिलकब्रिज दिल्ली के लिए रात्रि गाड़ी की शुरूआत रविवार से हो जायेगी। रविवार रात 8.30 बजे पैसेंजर ट्रेन को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद निहालचंद श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जैडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि यह गाडी श्रीगंगानगर व हनुमानगढ क्षेत्र के लोगों के लिए हरियाणा के विभिन्न नगरों के अलावा दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन होगी। विशेषकर सादुलशहर पहली बार सीधा दिल्ली से जुडेगा। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए चार स्लीपर कोच भी होंगे। इसके बाद जल्द ही इसमें एसी कोच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। रेलवे ने तिलकब्रिज ट्रेन के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही स्टेशनवार समयसारिणी भी जारी कर दी है।
समय सारणी जारी
श्रीगंगानगर से गाड़ी संख्या 54012 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज पेसेंजर ट्रेन प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.10 बजे तिलक ब्रिज (दिल्ली) पहुंचेगी व वापसी में गाड़ी संख्या 54011 तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर पेसेंजर गाड़ी सायं 5.45 बजे तिलकब्रिज से रवाना होकर अगले दिन प्रात: 6.25 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी।


No comments