निजी बसों की आड़ में चोरी हो रहा ए-माइनर का पानी
- दिन भर लाइन मेें लगे रहते हैं टैंकर
श्रीगंगानगर। निजी बसों की आड़ में ए-माइनर नहर का पानी चोरी कर बेचा जा रहा है। बस स्टैण्ड के सामने नहर किनारे खड़ी रहने वाली निजी बसों की धुलाई के लिए कुछ लोगों ने ए-माइनर की छत तोड़कर पानी निकालने का रास्ता बना रखा है। इसी रास्ते से टैंकर वाले पानी चोरी कर बेच रहे हैं। यहां टैंकर व बसे खड़ी रहने के कारण आम लोग भी परेशान हैं। वार्ड नं. 16 ट्रक यूनियन पुलिया व ए-माइनर मार्केट के दुकानदारों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया है। अमरीक सिंह, अभिषेक शर्मा, कुलदीप सिंह, रोशन लाल, सोहन सिंह, गुरदीप सिंह आदि की और से दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि इन लोगों की दुकानों और मकानों के आगे दिन भर निजी बसें खड़ी रहती हैं। इन बसों को धोने के लिए ए-माइनर से पानी निकाला जाता है। यहीं से दिन भर टैंकरों के जरिए पानी चोरी कर बेचा जा रहा है। बसें और टैंकरों की लाइन लगी रहने के कारण दुकानदार व आस-पास के मकानों में रहने वाले लोग परेशान हैं।
श्रीगंगानगर। निजी बसों की आड़ में ए-माइनर नहर का पानी चोरी कर बेचा जा रहा है। बस स्टैण्ड के सामने नहर किनारे खड़ी रहने वाली निजी बसों की धुलाई के लिए कुछ लोगों ने ए-माइनर की छत तोड़कर पानी निकालने का रास्ता बना रखा है। इसी रास्ते से टैंकर वाले पानी चोरी कर बेच रहे हैं। यहां टैंकर व बसे खड़ी रहने के कारण आम लोग भी परेशान हैं। वार्ड नं. 16 ट्रक यूनियन पुलिया व ए-माइनर मार्केट के दुकानदारों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया है। अमरीक सिंह, अभिषेक शर्मा, कुलदीप सिंह, रोशन लाल, सोहन सिंह, गुरदीप सिंह आदि की और से दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि इन लोगों की दुकानों और मकानों के आगे दिन भर निजी बसें खड़ी रहती हैं। इन बसों को धोने के लिए ए-माइनर से पानी निकाला जाता है। यहीं से दिन भर टैंकरों के जरिए पानी चोरी कर बेचा जा रहा है। बसें और टैंकरों की लाइन लगी रहने के कारण दुकानदार व आस-पास के मकानों में रहने वाले लोग परेशान हैं।
No comments