ईओ व जेईएन पर हमले से तकनीकी अधिकारियों में रोष
- जिलेभर के अभियन्ताओं ने जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
श्रीगंगानगर। तीन दिन पहले केसरीसिंहपुर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता के साथ हुई मारपीट की घटना से नगर निकायों के अभियंताओं में रोष फैल गया है। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर लाम्बद्ध हुए तकनीकी अधिकारियों ने बुधवार को जिला कलक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पालिका केसरीसिंहपुर द्वारा ब्यूटी पार्लर से 20 एफ पुलिया तक नाला निर्माण करवाया जा रहा है। नाला निर्माण के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है। इस कार्य के दौरान शनिवार को गगन सिंह, जस्सू, लखविन्द्र सिंह निवासी वार्ड नं. 7 केसरीसिंहपुर ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए कनिष्ठ अभियंता गौरीशंकर के साथ मारपीट की। उनका मोबाईल तोड़कर जला दिया। पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में कनिष्ठ अभियंता के साथ गाली-गलौज की गई व उपस्थित अन्य अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया।
इस मामले को लेकर पालिका अधिशाषी अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता द्वारा पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है, लेकिन पुलिस इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में यूआईटी के सहायक अभियंता मंगतराय सेतीया, गजसिंहपुर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र जैन, अधिशाषी अधिकारी केसरीसिंहपुर अंजली शर्मा, सहायक अभियंता नगर परिषद सुखपाल कौर, कनिष्ठ अभियंता सादुलशहर चन्दन दीप सिंह, कनिष्ठ अभियंता सूरतगढ़ सुमित कुमार, कनिष्ठ अभियंता पदमपुऱ संदीप कुमार, कनिष्ठ अभियंता गौरीशंकर व कनिष्ठ अभियंता अनूपगढ़ मनफूलराम सहित कई अन्य निकायों के अभियंता शामिल थे।
श्रीगंगानगर। तीन दिन पहले केसरीसिंहपुर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता के साथ हुई मारपीट की घटना से नगर निकायों के अभियंताओं में रोष फैल गया है। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर लाम्बद्ध हुए तकनीकी अधिकारियों ने बुधवार को जिला कलक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पालिका केसरीसिंहपुर द्वारा ब्यूटी पार्लर से 20 एफ पुलिया तक नाला निर्माण करवाया जा रहा है। नाला निर्माण के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है। इस कार्य के दौरान शनिवार को गगन सिंह, जस्सू, लखविन्द्र सिंह निवासी वार्ड नं. 7 केसरीसिंहपुर ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए कनिष्ठ अभियंता गौरीशंकर के साथ मारपीट की। उनका मोबाईल तोड़कर जला दिया। पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में कनिष्ठ अभियंता के साथ गाली-गलौज की गई व उपस्थित अन्य अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया।
इस मामले को लेकर पालिका अधिशाषी अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता द्वारा पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है, लेकिन पुलिस इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में यूआईटी के सहायक अभियंता मंगतराय सेतीया, गजसिंहपुर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र जैन, अधिशाषी अधिकारी केसरीसिंहपुर अंजली शर्मा, सहायक अभियंता नगर परिषद सुखपाल कौर, कनिष्ठ अभियंता सादुलशहर चन्दन दीप सिंह, कनिष्ठ अभियंता सूरतगढ़ सुमित कुमार, कनिष्ठ अभियंता पदमपुऱ संदीप कुमार, कनिष्ठ अभियंता गौरीशंकर व कनिष्ठ अभियंता अनूपगढ़ मनफूलराम सहित कई अन्य निकायों के अभियंता शामिल थे।
No comments