सुनो ना संगमर की ये मीनारें....
-डीएवी स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
श्रीगंगानगर। मंच पर गिद्दे और भांगड़े की प्रस्तुति दी गई तो सामने पंडाल में बैठे विद्यार्थी और दर्शक भी झूम उठे। ऐसे ही नजारे बुधवार को भोपालवाला आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में देखने को मिले। कार्यक्रम में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते मुख्य अतिथि थे। एमडी शिक्षा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार सहारण, निदेशक डॉ. आरएस पूनिया, सोहनलाल सिंगाठिया, हरीराम कूकणा, रामलाल सहारण, प्रधानाध्यापक बृजलाल चावला, गोपालदास सिंगला विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत और सरस्वति वंदना से की गई। वार्षिक प्रतिवेदन के बाद जब छात्र नारायण ने 'सुनो ना संगमर की ये मीनारें, कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारेÓ गीत गाया तो पूरे कैम्पस में रूमानियत फैल गई। हरियाणवी डांस, फ्री स्टाइल डांस, राजस्थानी डांस, गिद्दा, भांगड़ा की प्रस्तुतियों के बीच विद्यालय की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
श्रीगंगानगर। मंच पर गिद्दे और भांगड़े की प्रस्तुति दी गई तो सामने पंडाल में बैठे विद्यार्थी और दर्शक भी झूम उठे। ऐसे ही नजारे बुधवार को भोपालवाला आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में देखने को मिले। कार्यक्रम में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते मुख्य अतिथि थे। एमडी शिक्षा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार सहारण, निदेशक डॉ. आरएस पूनिया, सोहनलाल सिंगाठिया, हरीराम कूकणा, रामलाल सहारण, प्रधानाध्यापक बृजलाल चावला, गोपालदास सिंगला विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत और सरस्वति वंदना से की गई। वार्षिक प्रतिवेदन के बाद जब छात्र नारायण ने 'सुनो ना संगमर की ये मीनारें, कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारेÓ गीत गाया तो पूरे कैम्पस में रूमानियत फैल गई। हरियाणवी डांस, फ्री स्टाइल डांस, राजस्थानी डांस, गिद्दा, भांगड़ा की प्रस्तुतियों के बीच विद्यालय की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

No comments