Breaking News

बच्चो से भिक्षावृति करवाने वालो के विरूद्घ हो कार्यवाही : कलक्टर

गुमशुदा नाबालिग बच्चो के लिये आप्रेशन प्रथम शुरू
 श्रीगंगानगर। गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एंव भिक्षावृति में संलिप्त बच्चों के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान आप्रेशन खुशी - प्रथम की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान के तहत भिक्षावृति में संलिप्त बच्चो का उन्मूलन एंव पुर्नवास करने के लिये प्रयास करने होंगे।  सामाजिक सुरक्षा अधिकारी से सम्पर्क व उनके मोबाईल नम्बर सम्बधित विभागों को भिजवाना , भिक्षावृति कर रहे बच्चो द्वारा भिक्षावृति करने वाले स्थानो का चिन्हीकरण, आपे्रशन खुशी -प्रथम के गुमशुदा व नाबालिग बच्चो की  रिपोर्ट इकठठी कर सबंधित विभागो से तालमेल रखा जाये। भिक्षावृति करने के दौरान जो बच्चे नशा करते हैं उनको नशा मुक्ति केन्द्रो में ईलाज हेतु पुर्नवासित करने पर काम करना होगा। निजी चिकित्सालयों में नवजात बच्चों की अदला बदली (रोकथाम) पर चर्चा तथा तस्करी एंव विशेष गतिविधियो पर निगरानी रखी जावे। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एसडीएम और पुलिस ब्लाक स्तर पर भी बैठक की जावे। जिन बच्चों को लावारिस पालिथीन में या नहरों या झाडियों मे फैंक दिया जाता है उनको नजदीक के पीएचसी या सीएचसी से एम्बूलेंस के जरिये शिशू केन्द्र श्रीगंगानगर पहुचाने की व्यवस्था की जावे।  किसी भी लावारिस या गुमशुदा बच्चे की सूचना तथा भिक्षावृति में या कोई बालश्रम करवाता है तो उसकी सूचना हैल्पलाईन नं0 1098 पर या पुलिस हैल्प लाईन नं0 100 पर दी जा सकती है।  बैठक में लक्ष्मीकांत सैनी , अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्रीगंगानगर, जगदीश चंदेल ,सदस्य बाल कल्याण समिति श्रीगंगानगर, श्रीमति प्रभा शर्मा , सदस्य बाल कल्याण समिति श्रीगंगानगर, प्रेमाराम , अधीक्षक बाल सम्पे्रक्षण एंव किशोर गृह श्रीगंगानगर, शक्ति सिंह शेखावत, सीडीपीओ श्रीगंगानगर, त्रिलोक वर्मा, जिला समन्वयक चाईल्ड लाईन श्रीगंगानगर एंव सम्बधित थानो के बाल कल्याण अधिकारी शामिल हुये।

No comments