आमसभा में एमआर ने की समस्याओं पर चर्चा
श्रीगंगानगर। राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रन्जेटिव यूनियन की वार्षिक आमसभा बुधवार को पंचायती धर्मशाला में हुई। इसमें एमआर (मेडिकल एंड सेल्स रिप्रन्जेटिव) ने आर्थिक रोजगार और मजदूरी, दवा उद्योग, मेडिकल रिलेटिड समस्याएं, ऑनलाइन रिपोर्टिंग और जीपीआरएस टे्रनिंग सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। आमसभा में अखिल भारतीय यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य परमिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक खन्ना, नतराम, गाबा और हरीश ग्रोवर सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments