भारी पड़ा ई-सिगरेट पीना, मुंह में धमाका होने से हुई मौत
अमेरिका। टेक्सास में एक युवक को ई-सिगरेट पीने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. ई-सिगरेट में अचानक धमाका हो गया, जिस कारण 24 वर्षीय विलयम ब्राउन की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि कुछ ही दिनों बाद उसका जन्मदिन आने वाला था, लेकिन इससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया. डेथ सर्टिफिकेट के अनुसार धमाके के बाद मलबा विलयम ब्राउन के लेफ्ट कैरोडिट आर्टरी से पार हो गया था, जिस कारण सेरिब्रल इनफ्रेक्श और हर्नियेशन से उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार धमाका एक स्टोर के पार्किंग में हुआ था, जो धूम्रपान और वेप पैन की बिक्री करता है.

No comments