Breaking News

फतहनगर में उदयपुर की पार्षद के भाई की हत्या: माहौल तनावपूर्ण, पांच थानों का जाब्ता तैनात

उदयपुर। उदयपुर की महिला पार्षद सरोज अग्रवाल के भाई सत्यनाराण अग्रवाल की बुधवार प्रात: लाश मिलने से फतहनगर कस्बे में माहौल तनावपूर्ण हो गया. कस्बे में पांच थानों का जाब्ता तैनात कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक माहौल तनावूर्ण लेकिन शांत था. बुधवार प्रात: जैसे जैसे फतहनगरवासियों को घटना का पता चला लोगों को गुस्सा उबाल मारने लगा और बाजार बंद कर दिया और टायर आदि जलाकर प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी और आक्रोषित लोगों ने कथित रूप से आरोपी की दूकान से सामान बाहर निकाल आग के हलवा कर दिया. मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. तनावपूर्ण हालात पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. मावली के गारियावास गांव में बुधवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. प्रात: सड़क पर लाश देख ग्रामीण एकत्रित हो गए. मौके पर सेकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मावली थानाधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पहुंची. जहां पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने शिनाख्त फतहनगर निवासी सत्यनारायण अग्रवाल (40) के रूप में की. सूत्रों के अनुसार युवक मंगलवार देर रात्रि किसी के फोन आने पर घर से बिना बताए निकला था. इसके बाद परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. बुधवार सुबह युवक की लाश बडियार में मिलने की सूचना पर फतहनगर कस्बे में लोग और व्यापारियों में गुस्सा भर गया.

No comments