Breaking News

अब टी20 सीरीज में होगा मुकाबला

वेलिंग्टन। विदेशी सरजमीं पर पिछले तीन महीने में जीत की नई इबारत लिख रही टीम इंडिया बुधवार को इस दौरे के आखिरी चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। पिछली वनडे सीरीज के जरिए भारत को वल्र्ड कप का टीम संयोजन तय करने में काफी मदद मिली। हालांकि टीम में अभी भी कुछ जगह खाली हैं और इस टी20 सीरीज के जरिए टीम मैनेजमेंट मई से जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाले वल्र्ड कप के लिए भारतीय टीम का अंतिम स्वरूप तैयार कर लेना चाहेगा। आगामी वल्र्ड कप को देखते हुए मैनेजमेंट इस सीरीज में कुछ सीनियर्स को आराम देने के साथ नए चेहरों को आजमाया सकता है। शुभमान गिल, क्रुणाल पंड्या जैसे युवा प्लेयर्स को यहां और मौके मिल सकते हैं, जबकि टी20 के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम से दोबारा जुडऩे के बाद अपनी छाप छोडऩा चाहेंगे। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

No comments