Breaking News

वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में बीजेपी को लगा बड़ा झटका

झालावाड़। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ जिले में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को जिले के अकलेरा पंचायत समिति में हुए प्रधान के उपचुनाव में कांग्रेस के कैलाश मीणा प्रधान चुने गए हैं, जबकि अकलेरा पंचायत समिति में बीजेपी के 18 पंचायत समिति सदस्य थे और कांग्रेस के 4  सदस्य और एक निर्दलीय था. पंचायत समिति अकलेरा में कुल 23 पंचायत समिति सदस्य हैं. अकलेरा पंचायत समिति मे हुए उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा को 20 वोट और बीजेपी की रेशम बाई को 3 वोट मिले. गौरतलब है कि पिछले माह पूर्व प्रधान बीजेपी के बैनाथ मीणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रधान का पद खाली हो गया था, इसी के तहत मंगलवार को उपचुनाव हुए थे. मंगलवार को वोटिंग में एक सदस्य ने भाग नहीं लिया.  देखने वाली बात यह है कि बीजेपी के पास इतना बड़ा बहुमत होने के बाद भी बीजेपी हार गई और इस उप चुनाव पर बीजेपी के किसी भी बड़े नेता ने ध्यान नहीं दिया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश मीणा जो कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी है, उन्होंने इस चुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना रखा था और लोकसभा चुनाव के पहले इस जीत को महत्वपूर्ण मान रहे थे .


No comments