कहा- बंगाल की सीएम करें सुप्रीम कोर्ट का सम्मान : तेजप्रताप
नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मामले में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. उनकी माने तो केंद्र सीबीआई के द्वारा ममता को गलत तरीके से फंसाना चाहती है. यही वजह है कि ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं. तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई के दुरुपयोग के बाद ही ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं. यदि केंद्र सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो ममता दीदी आने वाले दिनों में भी मोदी के खिलाफ धरने पर बैठेंगी. इस दौरान उन्होंने ममता को सलाह देते हुए कहा कि बंगाल की सीएम को सुप्रीम कोर्ट का भी सम्मान करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि छोटे दुकानदारों को यदि प्रशासन परेशान करेगा तो उसे हमलोग छोडऩे वाले नहीं हैं.
No comments