Breaking News

मार्च से एक रुपये किलो मिलेगा गेहूं

- बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अंत्योदय परिवारों को होगा लाभ, इससे पहले दो रुपये किलो दिया जा रहा था गेहूं
श्रीगंगानगर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा ने कहा कि मार्च से बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को एक रुूपये प्रति किलो के हिसाब से गेहूं दिया जायेगा। इससे पहले इन लोगों को दो रुपये किलो के हिसाब से गेहूं दिया जा रहा था। राज्य सरकार के आदेशानुसार मार्च माह के पखवाड़े के अंतर्गत इस गेहूं का वितरण शुरू कर दिया जायेगा।
मुग्धा सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आज सभी जिला रसद अधिकारियों, प्रवर्तन अधिकारियों को यह निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई परिवार फरवरी माह की गेहूं लेना चाहेगा, तो उसे दो रुपये के हिसाब से ही गेहूं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब डीलरों का कमिशन पहले की भांति न देकर अब उनके खाते में कमिशन जमा होगा।
डीलरों को पहले दो रुपये के हिसाब से राशि जमा करवानी होगी और कमिशन अगले महीने उनके खाते में चला जायेगा। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अन्य चयनित परिवारों को दो रुपये के हिसाब से ही गेहूं मिलता रहेगा। पोस मशीनों से निकलने वाली पर्ची में अब परिवार के सदस्यों के नाम और उन्हेें कितनी गेहूं मिल रही है का लेखा-जोखा भी होगा। इस अवसर पर प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक पूजा अग्रवाल उपस्थित थी।


No comments