Breaking News

पाली जिले की भाजपा नेत्री की नजर श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर

मेघवाल जाति की संजना आगरी सोजत से दो बार रह चुकी हैं एमएलए
श्रीगंगानगर। भाजपा में जिन नेताओं को इस बार विधानसभा पहुंचने का मौका नहीं मिल पाया वह अब लोकसभा चुनाव में टिकट लेने की कतार में लग गए हैं।  प्रदेश भाजपा में ऐसे करीब दो दर्जन पूर्व व मौजूदा विधायकों में से एक दर्जन से अधिक नेताओं ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी से मिलकर अपने मन की बात कह दी है। श्रीगंगानगर समेत 25 लोकसभा सीटों पर इस बार दावेदारों की लंबी फेहरिस्त हैं लेकिन इन दावेदारों में उन नामों का भी शुमार है जो पिछले विधानसभा चुनाव में किन्ही कारणों से विधानसभा तक नहीं पहुंच पाए थे। मीडिया रिपोर्ट पर भरोसा करें तो श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर पाली जिले की वरिष्ठ भाजपा नेता संजना आगरी ने दावेदारी जता दी है।
संजना आगरी मेघवाल समाज से आती हैं। वे भाजपा की टिकट पर पाली जिले की सोजत सुरक्षित सीट से दो बार विधायक रह चुकी हैं। हाल के विधानसभा चुनावों मेें भाजपा आलाकमान ने उनका टिकट काट दिया। संजना आगरी का टिकट काटे जाने पर मेघवाल समाज के नेताओं ने विरोध जताया था लेकिन खुद आगरी ने पार्टी नेतृत्व के निर्णय को शिरोधार्य मानते हुए कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व मेघवाल समाज तथा अन्य अनुसूचित जाति के लोगों की भावना को नकारा जाने का दुख उन्हें सदैव रहेगा। संजना आगरी ने टिकट नहीं मिलने पर न तो पार्टी से बगावत की और न ही पार्टी प्रत्याशी का विरोध किया। अब वे अपनी इसी वफादारी का इनाम श्रीगंगानगर संसदीय सीट पर टिकट के रूप में मांग रही हैं। संजना आगरी अब लोकसभा चुनाव में भाजपा का टिकट मिलने पर सीधे संसद तक पहुंचने का अपना जुगाड़ जमा लेना चाहती हैं। उन्होंने टिकट के लिए अपनी दावेदारी शुरू करके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी के समक्ष भी अपनी दावेदारी जता दी है।
श्रीगंगानगर के भाजपाइयों को खबर नहीं
संजना आगरी ने श्रीगंगानगर सीट पर दावेदारी जताई है, इस बारे में श्रीगंगानगर के भाजपाइयों को जानकारी नहीं है। एक भाजपा नेता ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार पार्टी के पैनल में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मंत्री निहालचंद मेघवाल, बीजेपी प्रदेश मंत्री कैलाश मेघवाल तथा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी महेन्द्रा के ही नाम हैं।

No comments