Breaking News

'महाठग की चपेट में आये ब्रोकर ने जहर खाया

देनदारी के दबाव मेें उठाया आत्मघाती कदम
श्रीगंगानगर। प्रोपर्टी बाजार में भयंकर मंदी और एक महाठग की चपेट में आये लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। आगे से आगे देनदारियों का प्रेशर इतना बढ़ गया है कि ऐसे लोग मानसिक मंत्रणा के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे ही इस चर्चित महाठग की चपेट में आये एक प्रोपर्टी ब्रोकर ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
सिटी मॉल स्थित अपने ऑफिस में गत दिवस जहर खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने की सूचना जैसे ही उसके परिवारजनों को मिली, उनके हाथ-पांव फूल गये। उसे तुरंत गाड़ी में डालकर एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया।
चिकित्स्कों की भारी कोशिशों के बाद वह कुछ होश में तो आया, लेकिन उसे अभी 72 घंटे के लिए गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है। सबको पता है कि मौत किसी भी समस्या का समाधान नहीं, लेकिन भुगतान लेने वालों का दबाव इस पर इतना बढ़ गया कि यह ब्रोकर की आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ब्रोकर ने 'महाठगÓ को एक कॉलोनी में 4.50 करोड़ का एक भूखण्ड दिलवाया। इस भूखण्ड पर 10 मंजिला इमारत बनाने की योजना बनी। ब्रोकर ने महाठग पर विश्वास करते हुए अपने दम पर ही बाजार से 11-11 लाख रुपये 25 प्रतिशत साई पेटे कई फ्लैट का सौदा करवा दिया।
अब साई देने वाले लोग इस ब्रोकर पर भुगतान वापस देने का दबाव बना रहे थे कि उसने यह आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। इन लोगों का ब्रोकर से कहना है कि महाठग से मांग क्यों करें? ब्रोकर का कहना है कि उसने सारी पेमेंट महाठग को कर दी। इस भूखण्ड पर कई मंजिला ढांचा खड़ा हो चुका था कि ठगी के सारे मामले सामने आ गये। महाठग ने भी इस इमारत को कई लोगों को बेच दिया। बैंक को भी गिरवी रख दी। इमारत भी पूरी नहीं बन पाई। पीएनबी ने इस इमारत पर अपनी प्रोपर्टी होने का बोर्ड भी लगा रखा है।

No comments