कौन मानेगा कि फाल्गुन शुरू हो गया है?
शीतलहर छुड़वा रही है धूजणी
श्रीगंगानगर। नित रंग बदलते मौसम में बुधवार सुबह जिस तरह शीतलहर चल रही थी और गर्म कपड़ों में लिपटे लोगों की धूजणी छूट रही थी, उसे देखते हुए कतई महसूस नहीं हो रहा था कि इस समय बसंत ऋतु चल रही है और फाल्गुन का महीना शुरू हो गया है। ठंड से कांपते लोगों को शिशिर का ही अहसास हो रहा था। पिछले कई दिनों से ऐसा क्रम बना हुआ है कि एक दिन धूप निकलती है और फिर अगले दिन ही बादलवाही, बूंदाबांदी होने से सर्दी फिर बढ़ जाती है। मौसम की इसी लुकाछिपी के बीच बुधवार को फाल्गुन शुरू हो गया। फाल्गुन महीना अमूमन हल्की सर्दी और दिन में हल्की गर्मी वाले वातावरण का होता है। इसे आम लोग गुलाबी सर्दी का नाम देते हैं। परंतु इस बार तीखी ठंड मानो जाने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सर्दी के कारण खांसी, जुकाम और बुखार के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो कल की तुलना में रात का तापमान भले ही कुछ बढ़ा हो लेकिन दिन के तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार को दिन का तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस था जो बुधवार सुबह गिरकर 18.8 डिग्री सेल्सियस हो गया।
श्रीगंगानगर। नित रंग बदलते मौसम में बुधवार सुबह जिस तरह शीतलहर चल रही थी और गर्म कपड़ों में लिपटे लोगों की धूजणी छूट रही थी, उसे देखते हुए कतई महसूस नहीं हो रहा था कि इस समय बसंत ऋतु चल रही है और फाल्गुन का महीना शुरू हो गया है। ठंड से कांपते लोगों को शिशिर का ही अहसास हो रहा था। पिछले कई दिनों से ऐसा क्रम बना हुआ है कि एक दिन धूप निकलती है और फिर अगले दिन ही बादलवाही, बूंदाबांदी होने से सर्दी फिर बढ़ जाती है। मौसम की इसी लुकाछिपी के बीच बुधवार को फाल्गुन शुरू हो गया। फाल्गुन महीना अमूमन हल्की सर्दी और दिन में हल्की गर्मी वाले वातावरण का होता है। इसे आम लोग गुलाबी सर्दी का नाम देते हैं। परंतु इस बार तीखी ठंड मानो जाने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सर्दी के कारण खांसी, जुकाम और बुखार के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो कल की तुलना में रात का तापमान भले ही कुछ बढ़ा हो लेकिन दिन के तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार को दिन का तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस था जो बुधवार सुबह गिरकर 18.8 डिग्री सेल्सियस हो गया।

No comments