फरवरी बीतने को, नहीं मिला जनवरी का वेतननगरपरिषद कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। चालू फरवरी माह बीतने को है, लेकिन अभी तक नगरपरिषद के अधिकारियेां-कर्मचारियों को बीत चुके जनवरी माह का वेतन भी नहीं मिला है। ऐसे में परिषद के कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज 20 फरवरी तक वेतन की बाट जोह रहे परिषद कर्मचारियों ने आखिरकार प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को अपनी समस्या से अवगत करवाया है। इसी के साथ विभिन्न मांगों का ज्ञापन भी जिला कलक्टर को सौंपा गया है।
नगरपरिषद कर्मचारी संघ व अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्र्रेस से जुड़े परिषद कर्मचारियों की ओर से जिला कलक्टर को दिये ज्ञापन में अधिकारियों-कर्मचारियों को जनवरी माह का वेतन आज 20 फरवरी तक नहीं मिलने के कारण आर्थिक समसया का सामना करने की जानकारी दी गई है। इसी ज्ञापन में गत 6 माह से अस्थाई सफाईकर्मियों के वेतन की चल रही समस्या, ठेकेदार द्वारा नाजायज रूप से सफाईकर्मी के वेतन मेें से 2500-3000 रुपये की कटौती करने, करीब दो दर्जन अस्थाई सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं देने, ठेकेदार से अस्थाई सफाईकर्मियों की पे-स्लिप दिलवाने, सफाई ठेकेदार फर्म श्री श्याम एसोसिएट्स से सफाईकर्मियों के पीएफ का प्रूफ दिलवाने, पीएफ के साथ प्रमाण पत्र जारी करवाने, बकाया पीएफ राशि का भुगतान करवाने, अस्थाई सफाईकर्मियों का वेतन 350 रुपये प्रतिदिन करने, स्थाई कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह की एक तारीख को मिलना सुनिश्चित करने, श्रम विभाग के नियमानुसार अस्थाई मजदूर का दैनिक वेतन 213 रुपये दिलवाने, बकाया एरियर का भुगतान करावने, ठेकेदार से मजदूरों को झाड़ू भत्ता दिलाने की मांग की गई है।
नगरपरिषद कर्मचारी संघ व अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्र्रेस से जुड़े परिषद कर्मचारियों की ओर से जिला कलक्टर को दिये ज्ञापन में अधिकारियों-कर्मचारियों को जनवरी माह का वेतन आज 20 फरवरी तक नहीं मिलने के कारण आर्थिक समसया का सामना करने की जानकारी दी गई है। इसी ज्ञापन में गत 6 माह से अस्थाई सफाईकर्मियों के वेतन की चल रही समस्या, ठेकेदार द्वारा नाजायज रूप से सफाईकर्मी के वेतन मेें से 2500-3000 रुपये की कटौती करने, करीब दो दर्जन अस्थाई सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं देने, ठेकेदार से अस्थाई सफाईकर्मियों की पे-स्लिप दिलवाने, सफाई ठेकेदार फर्म श्री श्याम एसोसिएट्स से सफाईकर्मियों के पीएफ का प्रूफ दिलवाने, पीएफ के साथ प्रमाण पत्र जारी करवाने, बकाया पीएफ राशि का भुगतान करवाने, अस्थाई सफाईकर्मियों का वेतन 350 रुपये प्रतिदिन करने, स्थाई कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह की एक तारीख को मिलना सुनिश्चित करने, श्रम विभाग के नियमानुसार अस्थाई मजदूर का दैनिक वेतन 213 रुपये दिलवाने, बकाया एरियर का भुगतान करावने, ठेकेदार से मजदूरों को झाड़ू भत्ता दिलाने की मांग की गई है।

No comments