पिता ने सुबह 4 बजे देखा, तो मोबाइल पर बिजी था, सात बजे लाश लटकते मिली
युवक ने फांसी लगा दी जान
श्रीगंगानगर। दुर्गा मंदिर के निकट हरमिलापी कॉलोनी में आज सुबह एक युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी। पिता ने सुबह चार बजे कमरे में देखा, तो वह मोबाइल पर बिजी था। चंद घंटों बाद देखा, तो कमरे में पुत्र की लाश लटक रही थी। कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
एएसआई मोहर सिंह ने बताया कि मृतक 22 वर्षीय दीपेश दीवान पुत्र फतेहचंद दीवान निवासी 76 हरमिलापी कॉलोनी था। परिजनों ने बताया कि फतेहचंद दीवान आज सुबह करीब चार बजे नींद से जागा और कमरे में देखा तो दीपेश दीवान मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रहा था। पिता के पूछने पर दीपेश ने कहकि आप जाओ, मैं सो जाऊंगा। इसके बाद पिता अपने कमरे में चला गया। पिता सुबह सात बजे दुबारा कमरे में आया, तो दीपेश दीवान की लाश फंदे से झूल रही थी।
एएसआई के अनुसार परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतार कर जिला अस्पताल में भेजा गया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के चाचा शिव कुमार दीवान की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब दीपेश दीवान के मोबाइल पर उस नम्बर की जांच में जुटी है, जिस नम्बर पर वह सुबह बात कर रहा था। बातचीत के दौरान उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया। मृतक अविवाहित था।
श्रीगंगानगर। दुर्गा मंदिर के निकट हरमिलापी कॉलोनी में आज सुबह एक युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी। पिता ने सुबह चार बजे कमरे में देखा, तो वह मोबाइल पर बिजी था। चंद घंटों बाद देखा, तो कमरे में पुत्र की लाश लटक रही थी। कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
एएसआई मोहर सिंह ने बताया कि मृतक 22 वर्षीय दीपेश दीवान पुत्र फतेहचंद दीवान निवासी 76 हरमिलापी कॉलोनी था। परिजनों ने बताया कि फतेहचंद दीवान आज सुबह करीब चार बजे नींद से जागा और कमरे में देखा तो दीपेश दीवान मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रहा था। पिता के पूछने पर दीपेश ने कहकि आप जाओ, मैं सो जाऊंगा। इसके बाद पिता अपने कमरे में चला गया। पिता सुबह सात बजे दुबारा कमरे में आया, तो दीपेश दीवान की लाश फंदे से झूल रही थी।
एएसआई के अनुसार परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतार कर जिला अस्पताल में भेजा गया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के चाचा शिव कुमार दीवान की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब दीपेश दीवान के मोबाइल पर उस नम्बर की जांच में जुटी है, जिस नम्बर पर वह सुबह बात कर रहा था। बातचीत के दौरान उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया। मृतक अविवाहित था।
No comments