Breaking News

बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस का रामपुराफूल में ठहराव शुरू

श्रीगंगानगर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ी संख्या 12455-56 दिगी सराय-बीकानेर-दिगी सराय एक्सप्रेस का रामपुरा फूल स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 25631-32 बीकानेर-गुहावाटी-बीकानेर का खागरिया स्टेशनर पर ठहराव रहेगा। यह सुविधा प्रारंिभक तौर पर छह महीने तक रहेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 12455 दिगी सराय रोहिगा-बीकानेर एक्सप्रेस का अब 3.45 बजे रामपुरा फूल स्टेशन पर पहुंचना तथा एक मिनट के ठहराव के बाद प्रस्थान करना शुरू हो गया है। वापसी में भी यही सुविधा रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 25631 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 8.24 पर खागरिया स्टेशन पहुंचेगी तथा दो मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना होगी।

No comments