Breaking News

पंजाब में डीजल के बाद पेट्रोल भी हुआ सस्ता

- पंजाब ने बजट में घटाया वैट, राजस्थान के मुकाबले पेट्रोल 3.50 और डीजल के दाम 6 रुपए कम
श्रीगंगानगर। पंजाब में डीजल तो राजस्थान के मुकाबले पहले ही सस्ता मिल रहा था। अब वहां पेट्रोल भी गंगानगर के मुकाबले करीब 3.50 रुपए सस्ता हो गया है। ऐसे में गंगानगर सहित राजस्थान सीमा के पेट्रोलपम्प डीलरों को नुकसान की सम्भावना बढ़ गई है। डीजल-पेट्रोल के दामों में अंतर बढऩे के कारण श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में इसकी तस्करी भी बढ़ेगी।
पंजाब में कल ही वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह ने पेट्रोल के दाम 5 रुपए और डीजल 1 रुपए सस्ता किए जाने की घोषणा अनुमानित बजट में की है। वहां पेट्रोल अब 70.95 रुपए तथा डीजल 65.09 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। जबकि राजस्थान में पेट्रोल 74.98 और डीजल 71.50 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। पंजाब में डीजल पहले ही 5 रुपए सस्ता था, अब यह 6 रुपए सस्ता हो गया है। जबकि पेट्रोल पंजाब में दो रुपए महंगा था, अब पंजाब में 3.50 रुपए सस्ता हो गया है।
ऐसे में पंजाब से सस्ते डीजल और पेट्रोल की आवक बढ़ेगी। टैक्सी चालक, निजी वाहनों, ट्रैवल्स कम्पनी की बसों, भारी वाहनों और कृषि कार्य के लिए इस्तेमाल होने वाले साधनों में पहले ही डीजल पंजाब से भरवाया जा रहा था।  पेट्रोल पम्प डीलरों के अनुसार पहले पंजाब में पेट्रोल राजस्थान के मुकाबले महंगा था, अब सस्ता हो गया है।
बढ़ेगी तस्करी
पहले पंजाब में पेट्रोल राजस्थान के मुकाबले करीब 2 रुपए महंगा था, ऐसे में पंजाब सीमा के नजदीकी गांवों के लोग राजस्थान के पम्पों से पेट्रोल खरीद रहे थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब पंजाब में पेट्रोल 3.50 रुपए सस्ता हो गया है। ऐसे में अधिक खपत वाले गंगानगर  क्षेत्र के उपभोक्ता पंजाब के पम्पों से पेट्रोल की खरीद करने लगेंगे। जिससे पेट्रोल पम्पों की कमाई तो कम होगी ही, राज्य सरकार को मिलने वाले राजस्व में भी कमी आएगी। डीजल और ज्यादा सस्ता होने के कारण इसकी तस्करी भी बढ़ेगी।
- नरेश जैन, अध्यक्ष, श्रीगंगानगर पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन
यहां नुकसान ही नुकसान
पंजाब में पहले डीजल 6 रुपए सस्ता था, अब राजस्थान के मुकाबले 7 रुपए सस्ता हो गया है। पहले पंजाब में पेट्रोल यहां के मुकाबले ढाई रुपए महंगा था। अब पंजाब सरकार की घोषणा के बाद इतना ही सस्ता हो गया है। ऐसे में गंगानगर व आस-पास के ग्रामीण इलाकों के लोग पंजाब सीमा में स्थित पम्पों से डीजल व पेट्रोल लाने को तरजीह देंगे। इससे स्थानीय डीलरों को नुकसान ही नुकसान है।
- रविन्द्र भाटिया, पेट्रोल पम्प डीलर, श्रीगंगानगर


No comments