Breaking News

श्रीगंगानगर समेत विभिन्न कमजोर सीटों पर कांग्रेस इस तरह जीतने की कोशिश में

- पार्टी मोबाइल एप के जरिए रखेगी मतदाताओं का रिकार्ड, भेजेंगे पार्टी के बड़े नेताओं के संदेश भी
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर संसदीय सीट समेत जिन सीटों को कांग्रेस ने अपने चुनावी गणित के लिहाज से कमजोर माना है, वहां पार्टी ने जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। पार्टी ने प्रदेश की सभी सीटों के  मतदाताओं से सीधा संपर्क साधने के लिए खास रणनीति बनाई है। राज्य में पार्टी को  समर्थन करने वाले और ऐसे मतदाता जो कि हवा के रुख के साथ मतदान करते हैं, उनका रिकॉर्ड अपने पास रखने के लिए कांग्रेस खास एप लेकर मैदान में उतरने जा रही है।
पार्टी स्तर पर बनी रणनीति के तहत कांग्रेस  'घर-घर कांग्रेस एपÓ के जरिए सभी का रिकॉर्ड अपने पास रखेगी। सूत्रों ने बताया कि इस अभियान के जरिए पार्टी राज्य के लाखों परिवारों तक सीधा पहुंच बनाना चाहती है. इसके लिए करीब 1 लाख पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयार किए जा रहे है।
 सूत्रों ने बताया कि पार्टी की ओर से प्रशिक्षित किए जाने वाले कार्यकर्ताओं को एप का पासवर्ड दिया जाएगा। जिसके जरिये वे ऐसे परिवार जो कि कांग्रेस का समर्थन करते हैं उनके मुखिया का रिकॉर्ड दर्ज करेंगे। साथ ही उन मतदाताओं का रिकॉर्ड भी इसमें दर्ज  किया जाएगा जो कि किसी पार्टी को नहीं बल्कि चुनाव में  हवा के रुख के हिसाब से अपना वोट करते हैं।
 पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस अभियान के जरिए पार्टी  प्रदेश के लाखों परिवारों को साधना चाहती है। इसके जरिए चुनाव के दौरान पार्टी के अध्यक्ष सहित बड़े नेताओं के संदेश भी भेजे जा सकेंगे।
माना जा रहा है कि एप के जरिए लाखों परिवारों को  साधते हुए पार्टी राज्य में सभी सीटों पर जीत को लेकर रणनीति बनाएगी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिशन 25 के जरिए आगे बढ़ते हुए पार्टी हर सीट के जमीनी समीकरणों को खंगाल रही है। माना जा रहा है कि पार्टी स्तर पर अब तक के सर्वे और आंकलने के दौरान श्रीगंगानगर समेत जिन सीटों को कमजोर श्रेणी में रखा है। वहां, भी जमीनी मजबूती इसके जरिए हासिल किया जाएगा।


No comments