Breaking News

भटके बेटों को सरेंडर करवाएं, अन्यथा मारे जाएंगे

- सेना की कश्मीरी माताओं से अपील
नई दिल्ली। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर चरमपंथी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के बाद सेना ने पहली बार प्रेस कांफ्रेंस की।
प्रेस कांफ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने कहा कि कश्मीर की सभी माताओं से अपील करते हुए कहा है कि अपने भटके बेटों को बुलाकर सरेंडर करवा लें नहीं तो मारे वो जाएंगे।
ढिल्लन ने कहा, 'बच्चों की परवरिश में मां की अहम भूमिका होती है। कश्मीरी मांओं से अपील है कि वो अपने बेटों को समझाएं कि लौट आएं अन्यथा मारे जाएंगे। जो बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा।Ó लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत सोमवार को तीन आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि 100 घंटे के भीतर जैश के आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इसमें सेना के चार जवान समेत जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही की भी शहादत हुई थी।
इतना बड़ा आतंकी हमला कैसे हुए इस बारे में ढिल्लन ने कहा कि यह जांच का मामला है। जांच में बहुत चीजें सामने आईं हैं लेकिन हम साझा नहीं कर सकते। जो जवान हमारे शहीद हुए है इसलिए हुए क्योंकि हमें आम नागरिकों का भी ध्यान रखना होता है। हमारे कमांडर फ्रंट पर थे और उन्हें आम नागरिकों को भी बचाना था। मैं कश्मीरियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वो एनकाउंटर स्थल से अलग रहें।Ó उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तानी आर्मी का ही बच्चा है। पाकिस्तानी आर्मी जैश में 100 फीसदी शामिल हैं। सेना का कहना है कि कश्मीर घाटी में जैश का पूरा नेतृत्व खत्म हो गया है।
प्रेस वार्ता में सेना ने कहा कि सोमवार के ऑपरेशन में कामरान नाम का एक आतंकवादी मारा गया जो पुलवामा के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार का साथी था। सेना ने बताया कि कामरान घाटी में युवाओं को भड़काने और ट्रेनिंग देने का काम करता था। दूसरे आतंकवादी का नाम हिलाल है जो स्थानीय कश्मीरी युवा था और बम बनाता था। तीसरे आतंकी का नाम राशिद उर्फ गाजी थी और वो पाकिस्तानी था।
सेना के मुताबिक आतंकीवादी कई हमले की योजना बना रहे थे।
सेवानिवृत्त सेना अधिकारी को राज्यपाल बनाने की तैयारी!
पुलवामा आतंकी हमले का ठीकरा जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर फोडऩे की संभावना बढ़ती जा रही है. माहौल थोड़ा शांत होने पर उनको राज्यपाल पद से हटाया जा सकता है. उनकी जगह सेना से सेवानिवृत किसी बड़े अफसर को राज्यपाल बनाया जा सकता है. इस बारे में एक बड़े नेता का कहना है कि केन्द्रीय रिजर्व बल के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद माहौल अब पाकिस्तान बनाम हिन्दुस्तान बनता जा रहा है. ऐसे में यह लोकसभा चुनाव का मुद्दा भी बन सकता है।
पाक में रिलीज नहीं होगी टोटल धमाल
मुम्बई। पुलवामा हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ते माहौल को देखते हुए अगले सप्ताह रिलीज होने जा रही फिल्म टोटल धमाल को पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज न करने का फैसला किया है. फिल्म में मुख्य  भूमिका निभाने वाले  और साथ ही फिल्म का निर्माण करने वाले अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी।

No comments