Breaking News

पोस्त सहित दो जने गिरफ्तार

- चाय की रेहड़ी की आड़ में बेचता था नशा
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी थाना पुलिस ने बीती रात कोढिय़ा वाली पुलिया के निकट दो जनों को पोस्त सहित काबू कर लिया। दोनों तस्कर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोहनलाल निवासी केदार चौक व श्यामनगर निवासी साहब सिंह मजबी सिख को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से दो किलो 700 ग्राम पोस्त बरामद  किया। दोनों बाइक पर जा रहे थे। मोहनलाल श्यामनगर पुलिया पर चाय की रेहड़ी लगाता था। इसकी आड़ में वह पोस्त की पुडिय़ा बेचता था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।


No comments