Breaking News

नशीली दवाइयों के जखीरे सहित युवक गिरफ्तार

- जयपुर से निजी बस में आई थी सप्लाई
हनुमानगढ़। जंक्शन पुलिस ने नशीली दवाईयों के जखीरे सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। नशे की सप्लाई जयपुर से निजी बस में हनुमानगढ़ लाई गई थी। आरोपी से पुलिस थाना में पूछताछ चल रही है। जंक्शन पुलिस थाना में गुरूवार को थाना प्रभारी का कार्यभार संभालने वाले अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज सुबह जयपुर से हनुमानगढ़ पहुंची निजी बस की तलाशी में नशीली दवाईयों के कॉर्टून बरामद हुए। पुलिस ने नशीली दवाईयों सहि 32 वर्षीय धनवीर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी पक्कासारणा को गिरफ्तार कर लिया। कॉर्टूनों से 38 हजार 400 नशीली दवाईयां बरामद हुई। आरोपी युवक के खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से नशीली दवाईयों की जयपुर से खेप देने वाले व उससे माल खरीदने वालों के बारे में पूछताछ कर रही है।


No comments