डम्फर के नीचे दबने से युवक की मौत
श्रीगंगानगर। रामसिंहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रेडबग्गी में आज दोपहर पेंक्चर टायर बदलने के दौरान डम्फर के नीचे दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। शव को सरकारी अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मांगीलाल निवासी कूपली के रूप में हुई है। गांव में डम्फर पेंक्चर होने पर मांगीलाल ने जैक लगा कर टायर निकाल लिया और दूसरा टायर फिट कर रहा था। इसी दौरान जैक फिसलने से मांगीलाल नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने के्रन की मदद से डम्फर को उठा कर शव को बाहर निकाला और अस्पताल में पहुंचाया।

No comments