Breaking News

श्रीगंगानगर जिले में समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए बनाए 33 केन्द्र

- एफसीआई 23, राजफैड 4 और तिलम संघ करेगा 6 केन्द्रों पर खरीद
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2019-20 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं की खरीद करने के लिए श्रीगंगानगर जिले में 33 खरीद केन्द्र बना दिए हैं। इनमें सर्वाधिक 23 खरीद केन्द्रों पर भारतीय खाद्य निगम खरीद करेगी जबकि छह केन्द्रों पर तिलम संघ और चार केन्द्रों पर राजफैड खरीद करेगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने एक आदेश जारी कर जिला कलक्टर एवं जिला रसद अधिकारी को खरीद केन्द्रों पर तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
आदेश के अनुसार जिले में अनूपगढ़, गजसिंहपुर, जैतसर, रामसिंहपुर, आरडी 365, श्रीविजयनगर, सुखचैनपुरा, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, लालगढ़ जाटान, समेजा, पतरोडा, घड़साना, 27 ए, नाहरांवाली, लाधूवाला, लट्ठांवाली, जोधेवाला, पन्नीवाली, सुजावलपुर, मोरजंड खारी, रामसरां जाखड़ान तथा बेहरादमपुर बोदला में भारतीय खाद्य निगम गेहूं की खरीद करेगी।
इसी प्रकार सादुलशहर, रावला, विनायक कृषि उपज मंडी समिति एवं बालाजी एग्रो प्रा.लि. खरीद केन्द्र पर राजफैड और रायसिंहनगर, करणपुर, केसरीसिंहपुर, पदमपुर, रिड़मलसर, बींझबायला मेंं तिलम संघ की ओर से खरीद की जाएगी।


No comments