मनरेगा में गड़बड़ी : जिन मजदूरों के नाम, वे काम पर ही नहीं गए
- नेतेवाला के ग्रामीणों ने सीईओ को करवाया अवगत
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत नेतेवाला में मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर आज ग्रामीणों ने काफी रोष जताया। यहां के पूर्व सरपंच सुरेन्द्र पारिक के नेतृत्व में अनेक ग्रामीण सीईओ अजीत सिंह राजावत से मिले और उन्हें अवगत करवाया कि मस्ट्रोल में जिन मजदूरों के नाम हैं, उनमें से कई मजदूर तो काम पर आए ही नहीं। उन्होंने कहा कि मजदूरों के केवल नाम लिखे जा रहे हैं और काम पर वे आते ही नहीं हैं।
साथ ही अनेक मजदूरों को काम ही नहीं दिया जा रहा है। उनके 100 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं। आरोप है कि चलता हुए कार्य भी बंद कर दिया गया। इस सम्बंध में सीईओ ने शीघ्र ही जांच का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में सतपाल, हंसराज, जसराम, सतनाम सिंह, दिलीप, भागीरथ, शारदा, कमलेश, पुष्पा सहित अनेक मजदूर शामिल थे।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत नेतेवाला में मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर आज ग्रामीणों ने काफी रोष जताया। यहां के पूर्व सरपंच सुरेन्द्र पारिक के नेतृत्व में अनेक ग्रामीण सीईओ अजीत सिंह राजावत से मिले और उन्हें अवगत करवाया कि मस्ट्रोल में जिन मजदूरों के नाम हैं, उनमें से कई मजदूर तो काम पर आए ही नहीं। उन्होंने कहा कि मजदूरों के केवल नाम लिखे जा रहे हैं और काम पर वे आते ही नहीं हैं।
साथ ही अनेक मजदूरों को काम ही नहीं दिया जा रहा है। उनके 100 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं। आरोप है कि चलता हुए कार्य भी बंद कर दिया गया। इस सम्बंध में सीईओ ने शीघ्र ही जांच का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में सतपाल, हंसराज, जसराम, सतनाम सिंह, दिलीप, भागीरथ, शारदा, कमलेश, पुष्पा सहित अनेक मजदूर शामिल थे।

No comments