रंगारंग तरीके से हुआ एमपीएल-6 का आगाज़
- अतिथियों ने गुब्बारे छोड़कर दी आयोजन सफलता की शुभकामनाएं
श्रीगंगानगर। नई धानमंडी में बैंड की मधुर स्वर लहरियों पर नाचते कलाकार। ढोल नगाड़ों का शोर। मैदान के चारों ओर बरसते चौके-छक्के और प्रस्तुति देती चीयर्स लीडर्स। मौका था मंडी व्यापारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता मंडी प्रीमियर लीग (एमपीएल-6) की शुरुआत का। सोमवार को रंगारंग तरीके से एमपीएल के छठे संस्करण की शुरुआत हुई।
आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर शिव प्रकाश मदान नकाते ने की जबकि मुख्य अतिथि के रुप में गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ मौजूद रहे। इस अवसर पर बिहाणी शिक्षा न्यास अध्यक्ष जयदीप बिहाणी, नगर परिषद के पूर्व सभापति जगदीश जांदू, अजय नागपाल सोनू, ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, कच्चा आढ़तिया अध्यक्ष राजकुमार बंसल, एमपीएल चेयरमैन विनीत जिंदल, पांचों टीमों के मालिक, खिलाड़ी सहित बड़ी संख्या में मंडी व्यापारी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में अतिथियों ने आयोजकों की एमपीएल की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। किसी भी खेल में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेलना होता है। इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन, केक काटकर, गुब्बारे और कबूतर छोड़कर आयोजन का शुभारंभ किया। एमपीएल चैयरमेन विनीत जिन्दल ने मशाल प्रज्ज्वलित की।
जिला कलक्टर ने दो ओवर्स तक क्रिकेट खेलकर खूब चौके-छक्के लगाए। उन्हें विपिन अग्रवाल, विनीत जिन्दल, मुकेश शाह, दीपक डूंगाबुंगा, रामगोपाल पाण्डुसरिया, अमन चौधरी सहित अन्य ने गेंदबाजी की। संजय खेमका ने इस दौरान विकेटकीपिंग की। कार्यक्रम में नई दिल्ली की एंकर कृष्णा वर्मा ने मंच संचालन किया जबकि सूफी गायक मानव और दिल्ली के ऊर्जा बैंड ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको रोमांचित कर दिया।
एमपीएल चैयरमेन विनीत जिन्दल ने बताया कि उदघाटन मैच में सीजीआर टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। पहले बल्लेजाजी करते हुए सीजीआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 121 रन बनाए। समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था।
श्रीगंगानगर। नई धानमंडी में बैंड की मधुर स्वर लहरियों पर नाचते कलाकार। ढोल नगाड़ों का शोर। मैदान के चारों ओर बरसते चौके-छक्के और प्रस्तुति देती चीयर्स लीडर्स। मौका था मंडी व्यापारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता मंडी प्रीमियर लीग (एमपीएल-6) की शुरुआत का। सोमवार को रंगारंग तरीके से एमपीएल के छठे संस्करण की शुरुआत हुई।
आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर शिव प्रकाश मदान नकाते ने की जबकि मुख्य अतिथि के रुप में गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ मौजूद रहे। इस अवसर पर बिहाणी शिक्षा न्यास अध्यक्ष जयदीप बिहाणी, नगर परिषद के पूर्व सभापति जगदीश जांदू, अजय नागपाल सोनू, ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, कच्चा आढ़तिया अध्यक्ष राजकुमार बंसल, एमपीएल चेयरमैन विनीत जिंदल, पांचों टीमों के मालिक, खिलाड़ी सहित बड़ी संख्या में मंडी व्यापारी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में अतिथियों ने आयोजकों की एमपीएल की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। किसी भी खेल में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेलना होता है। इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन, केक काटकर, गुब्बारे और कबूतर छोड़कर आयोजन का शुभारंभ किया। एमपीएल चैयरमेन विनीत जिन्दल ने मशाल प्रज्ज्वलित की।
जिला कलक्टर ने दो ओवर्स तक क्रिकेट खेलकर खूब चौके-छक्के लगाए। उन्हें विपिन अग्रवाल, विनीत जिन्दल, मुकेश शाह, दीपक डूंगाबुंगा, रामगोपाल पाण्डुसरिया, अमन चौधरी सहित अन्य ने गेंदबाजी की। संजय खेमका ने इस दौरान विकेटकीपिंग की। कार्यक्रम में नई दिल्ली की एंकर कृष्णा वर्मा ने मंच संचालन किया जबकि सूफी गायक मानव और दिल्ली के ऊर्जा बैंड ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको रोमांचित कर दिया।
एमपीएल चैयरमेन विनीत जिन्दल ने बताया कि उदघाटन मैच में सीजीआर टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। पहले बल्लेजाजी करते हुए सीजीआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 121 रन बनाए। समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था।

No comments