Breaking News

सभी ई-मित्रा से डिजीटल राशन कार्ड की हार्ड कॉपी मांगी

- उप निदेशक डीओआईटीसी को दिए आदेश
श्रीगंगानगर। जिला रसद अधिकारी ने सभी ई-मित्रा से डिजीटल राशन कार्ड के डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी रसद विभाग में भेजने के आदेश दिए हैं। इस सम्बंध में उप निदेशक डीओआईटीसी को जिला रसद अधिकारी ने आदेश दिए हैं कि वे सभी ई-मित्रा को निर्देश दें कि डिजीटल राशन कार्ड  ई-मित्रा के माध्यम से बनाए जा रहे हैं। ई-मित्रा द्वारा समस्त डॉक्यूमेंट स्कैन करके भेजे जाते हैं, लेकिन इनकी हार्ड कॉपी सम्बंधित प्राधीकृत अधिकारी के कार्यालय को नहीं भेजी जाती। इस सम्बंध में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के प्राधीकृत अधिकारियों को शीघ्र हार्ड कॉपी भिजवाएं और इस मामले में रसद विभाग को भी अवगत करवाएं।


No comments