Breaking News

शहर में संदिग्ध गिरोह सक्रिय, हो सकती है ठगी की वारदात

श्रीगंगानगर। इन दिनों शहर में संदिग्ध किस्म के लोगों का गिरोह घूम  रहा है, जो दुकानदार-व्यापारियों से ठगी करने का प्रयास करता है। ऐसी ही घटना के तहत बुधवार को एक व्यापारी से ठगी की वारदात होते-होते  बच गई। रामू भुजियावाला ने बताया कि आज दोपहर बाद कुछ संदिग्ध किस्म के युवक उनके पास आए और दो हजार रुपए का नोट खुल्ला करवाने के लिए कहा। बाद में कुछ युवक और आए। उन्होंने बिस्कुट लेने के बहाने उन्हें बातों में उलझा लिया। शक होने पर उन्होंने इन युवकों को वहां से भगा दिया। उन्होंने आशंका जताई कि संदिग्ध किस्म के लोगों का गिरोह इन दिनों शहर में सक्रिय है, जो ठगी के प्रयास में घूमता रहता है। उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है।


No comments