Breaking News

वेतन समझौते को लागू करने के लिए धरना

- प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा
श्रीगंगानगर। यूनाइटेड फोरम ऑफ को-ऑप्रेटिव बैंक यूनियन्स के बैनर तले बुधवार को बैंक कर्मचारियों ने पूर्व घोषित वेतन समझौते को लागू करने की मांग के समर्थन में धरना दिया। दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक के बाहर धरना लगाकर कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया।
यूनियन्स की गंगानगर इकाई सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी को जयपुर में आयोजित बैठक में प्रदेश के सहकारी बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के जनवरी 2014 से लम्बित 15वें वेतन समझौते के मांग पत्र पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए सरकार की ओर से गठित कमेटी से हुई वार्ता में बनी सहमति पर चर्चा की गई।
इसमें मांगों पर सहमति न बनने पर 6 फरवरी को सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के बाहर धरना-प्रदर्शन, 8 फरवरी को जयपुर में शीर्ष सहकारी बंैंक पर सामूहिक अनशन-धरना और 11 फरवरी को शीर्ष सहकारी बैंक और केन्द्रीय सहकारी बैंक सहित पीएलडीबी में हड़ताल पर सहमति जताई गई थी। इस अवसर पर पंकज गुप्ता, महेश सिरोही, सुभाष गोयल, भूपेंद्र गुप्ता, दर्शनराम वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments