Breaking News

नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमों की जानकारी दी

श्रीगंगानगर। यातायात पुलिस की ओर से मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज गंगा सिंह चौक पर नुक्कड़ नाटक आयोजित करके शहरवासियों को यातायात नियमों की पालना करने व दुर्घटनाएं रोकने के लिए सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा, एएसपी सुरेन्द्र सिंह राठौड़, प्रशिक्षु आईपीएस हितिका वासल, ट्रेफिक शाखा के प्रभारी आनन्द गिल सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। श्री गिल ने बताया कि नोजगे स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को नियमों की पालना नहीं करने पर दुर्घटनाएं में जान चले जाने की घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतने की जानकारी दी। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली।


No comments