Breaking News

शराब के नशे में हंगामा करने वाला होमगार्ड का जवान था

- बाइक सीज, मेडिकल करवाया
श्रीगंगानगर। बस स्टेण्ड के निकट बीती रात शराब पीकर हंगामा करने वाला युवक पुलिस का जवान नहीं, बल्कि होमगार्ड का जवान था। उसने खाकी कोट पहना हुआ था। ट्रेफिक पुलिस ने उसकी बाइक को सीज कर दिया है। ट्रेफिक शाखा के प्रभारी सीआई आनन्द गिल ने बताया कि बीती रात सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे थे। युवक की पहचान होमगार्ड के जवान राजेन्द्र के रूप में हुई। हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसकी बाइक को एमवी एक्ट में सीज कर दिया था। उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया था। मेडिकल में एल्कोहॉल पाया गया था। ऐसे में ट्रेफिक पुलिस की ओर से होमगार्ड के सीओ को पत्र लिख कर उसकी सेवाएं समाप्त करने की अनुशंसा की गई है। वह पुलिस का जवान नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने पर लोग इसे पुलिस कर्मी समझ रहे थे। वह नागरिक सुरक्षा का स्वयंसेवक है।
गौरतलब है कि खाकी कोट पहने होमगार्ड का जवान राजेन्द्र बीती रात नशे में था। वह ट्रेफिक पुलिस से भी उलझ गया था। एक युवक ने हंगामा कर रहे राजेन्द्र की अपने मोबाइल से वीडियो बना ली थी और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। आसपास के दुकानदारों ने उस पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया था।


No comments