कमेटियां डाल कर 16.50 लाख ठगने के आरोप में दोनों भाई गिरफ्तार
- कमेटियों की आड़ में ठगी की रकम एक करोड़ से अधिक
श्रीगंगानगर। कमेटिया डाल कर शहर के लोगों का करोड़ों रुपए ठगने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने साढ़े 16 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में दो दिन पूर्व दर्ज मुकदमे में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड दरयाफ्त किया जायेगा। इन दोनों आरोपियों से लाखों रुपए लेने वाले पीडि़त लोग पुलिस थाना में पहुंच रहे हैं।
जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि 202 ए सेतिया कॉलोनी निवासी मनीष चलाना पुत्र किशोर चलाना ने रिपोर्ट दी कि गुरूनानक गल्र्स कॉलेज के सामने यश स्टूडियो के नाम से दुकान करने वाले नीरज रावल उर्फ पिन्टू रावल पुत्र मदनलाल, उसके भाई यशपाल उर्फ यश रावल व नीरज की पत्नी टीना रावल ने उससे 16 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। उसने तीनों आरोपियों के पास कमेटियां डाली थी। तीनों आरोपी कमेटियों की रकम हड़प कर गये। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रकरण की जांच के बाद मंगलवार रात को नीरज रावल व उसके भाई यशपाल उर्फ यश रावल निवासी 116 फोर्ड ब्लॉक पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ चल रही है।
इनकी गिरफ्तारी का पता चलने पर कई लोग पुलिस थाना में पहुंच गये और बताया कि उन्होंने भी इन दोनों भाईयों के पास कमेटियां डाली थी। उनके भी लाखों रुपए यह आरोपी हड़प कर गये। कमेटियों की हड़पी गई राशि की रकम एक करोड़ रुपए से अधिक होने की आशंका जताई गई है।
गौरतलब है कि शहर में अनेक लोगों ने करोड़ों रुपए का घपला करने के लिए अपने परिचितों से खुद के पास कमेटियां डलवाई। हर माह लाखों रुपए का ब्याज कमाने के चक्कर में कमेटी डालने वाले फेल हो गये और उन्होंने लोगों का करोड़ों रुपए हड़पना शुरू कर दिया।
श्रीगंगानगर। कमेटिया डाल कर शहर के लोगों का करोड़ों रुपए ठगने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने साढ़े 16 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में दो दिन पूर्व दर्ज मुकदमे में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड दरयाफ्त किया जायेगा। इन दोनों आरोपियों से लाखों रुपए लेने वाले पीडि़त लोग पुलिस थाना में पहुंच रहे हैं।
जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि 202 ए सेतिया कॉलोनी निवासी मनीष चलाना पुत्र किशोर चलाना ने रिपोर्ट दी कि गुरूनानक गल्र्स कॉलेज के सामने यश स्टूडियो के नाम से दुकान करने वाले नीरज रावल उर्फ पिन्टू रावल पुत्र मदनलाल, उसके भाई यशपाल उर्फ यश रावल व नीरज की पत्नी टीना रावल ने उससे 16 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। उसने तीनों आरोपियों के पास कमेटियां डाली थी। तीनों आरोपी कमेटियों की रकम हड़प कर गये। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रकरण की जांच के बाद मंगलवार रात को नीरज रावल व उसके भाई यशपाल उर्फ यश रावल निवासी 116 फोर्ड ब्लॉक पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ चल रही है।
इनकी गिरफ्तारी का पता चलने पर कई लोग पुलिस थाना में पहुंच गये और बताया कि उन्होंने भी इन दोनों भाईयों के पास कमेटियां डाली थी। उनके भी लाखों रुपए यह आरोपी हड़प कर गये। कमेटियों की हड़पी गई राशि की रकम एक करोड़ रुपए से अधिक होने की आशंका जताई गई है।
गौरतलब है कि शहर में अनेक लोगों ने करोड़ों रुपए का घपला करने के लिए अपने परिचितों से खुद के पास कमेटियां डलवाई। हर माह लाखों रुपए का ब्याज कमाने के चक्कर में कमेटी डालने वाले फेल हो गये और उन्होंने लोगों का करोड़ों रुपए हड़पना शुरू कर दिया।

No comments