Breaking News

धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढिय़ा प्रदर्शन का मिला यह फायदा

दुबई। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक मारने वाले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर आ गए हैं। यह दिग्गज विकेटकीपर अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर आ गया है। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्रमश: 51, नाबाद 55 और नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी। उनके इस प्रदर्शन ने भारत को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में मदद की। भारतीय मध्यक्रम में एक और मजबूत कड़ी बनकर उभरे केदार जाधव को भी आठ स्थान का फायदा हुआ है।



No comments