शमी ने लगाई छलांग 19वें से सीधे पहुंचे तीसरे स्थान पर
दुबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 4-1 की वनडे सीरीज जीत में मैन ऑफ द सीरीज रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में 19 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शमी ने सीरीज में कुल नौ विकेट हासिल किए जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से पहले 49वें स्थान में थे और अब वह 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष स्थान पर बरकार हैं। विराट को वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों से विश्राम दिया गया था जबकि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से विश्राम दिया गया था।

No comments