सिद्ध श्री अतुलितबलधामा हनुमान मंदिर में हुई प्राणप्रतिष्ठा
श्रीगंगानगर। रिद्धि-सिद्धि सैकिण्ड में निर्माणाधीन सिद्ध श्री अतुलितबलधामा 11मुखी श्री हनुमान मंदिर में गुरुवार को सीतलामाता की प्रतिमा स्थापित कर प्राणप्रतिष्ठा की गई। पंडित विरेन्द्र शास्त्री ने विधिविधान पूर्वक हवन यज्ञ करवाया। मंदिर का निर्माण मनमोहन गोयल व जनसहयोग से करवाया जा रहा है। गुरुवार को मुख्य यजमान बालकिशन गोयल, इन्द्रगोयल, विजय बंसल ने सपत्निक हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर प्राणप्रतिष्ठा करवाई। दोपहर में प्रसाद व लंगर वितरण हुआ।

No comments