Breaking News

ज्वैलर से चार लाख रुपये के गहने लूटे

- दो बाइक पर आए तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
जोधपुर। बाड़मेर के रहने वाले एक ज्वैलर से जोधपुर में धवा रोड पर गहनों से भरा बैग लूट लिया गया। घटना 23- 24 की मध्य रात हुई। रविवार की रात में पुलिस में इस बारे में प्राथमिकी दी गई। पुलिस ने इस बारे में लुटेरों की तफ्तीश आरंभ की है। फिलहाल सुराग ढूंढने का प्रयास जारी है। सोमवार को झंवर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मूलत: जालोर जिले के नोसरा थानान्तर्गत देकावास हाल बाड़मेर में समदड़ी के जेठंतरी का रहने वाला देवानंद सोनी पुत्र मेवाराम सोनी च्वैलरी का कारोबार करता है। वह शनिवार को जोधपुर में सामान खरीद के लिए आया था। रात में सवा बारह बजे वह सामान खरीद के बाद जोधपुर से अपनी बाइक पर जेठंतरी लौट रहा था। जब वह धवा रोड पर पहुंचा तब दो बाइक पर आए तीन युवकों ने उसका रास्ता रोका और बैग मांगा। बैग दिए जाने से इंकार करने पर मारपीट कर उससे गहनों का यह बैग लेकर भाग गए।
थानाधिकारी के  अनुसार बैग में 8 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, सवा तीन ग्राम की रखड़ी, चांदी के कड़ला जोड़ी, 50 ग्राम चांदी के घूंघरू आदि थे। जाते हुए उसका मोबाइल भी ले गए। पीडि़त ने तब रास्ते में चल रहे किसी शख्स की मदद से पुलिस को सूचना दी। इस पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया। लुटा गए गहनों की कीमत करीबन चार लाख आंकी गई है। रविवार की रात में इस बारे में मामला दर्ज किया गया।


No comments