Breaking News

श्रीगंगानगर जिले के कई पुलिस उप अधीक्षक बदले

- कमल कुमार श्रीगंगानगर के सीओ (ग्रामीण)
श्रीगंगानगर। पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने एक आदेश जारी कर राज्य मेंं 160 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए हैं। इस आदेश से श्रीगंगानगर जिले भी प्रभावित हुआ है। जिले के कई पुलिस उप अधीक्षक बदल गए हैं।
आदेश के अनुसार पुलिस उप अधीक्षक प्रतापमल केडिया को चिड़ावा से सूरतगढ़, लोकेन्द्र दादरवाल को सूरतगढ़ से आरएसी दिल्ली, कमल कुमार को टोडा भीम से पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण श्रीगंगानगर, प्रताप डूडी को जहाजपुर भीलवाड़ा से करणपुर, मोहम्मद अयूब को करणपुर से खेतड़ी, जय सिंह तंवर को आरएसी बीकानेर से रायसिंहनगर तथा हुकुम सिंह को सीआईडी एसएसबी जयपुर से अनूपगढ़ में पुलिस उप अधीक्षक लगाया गया है।


No comments